अनोखा पेड़ शिवना का उदगम स्थल सेवना
अनोखा पेड़ शिवना का उदगम स्थल सेवना पेड़ के अंदर मंदिर यह जानकर हम सबको आश्चर्य होगा। यह मन्दिर है राजस्थान के प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर सेवना गांव है। वैसे तो गांव दो हजार साल से अधिक पुराना बताया जाता है। यहाँ का इतिहास बेहद भव्य है। मन्दसौर पशुपतिनाथ में बहने वाली प्रसिद्ध शिवना नदी इसी गाँव से निकलती है। जिस जगह शिवना नदी का उद्गम है, बस वहीं पर ही यह अद्भुत व लोगों को आकर्षित करने वाला अद्भुत पेडऩुमा महादेव मंदिर नजर आएगा। यह मंदिर पेड़ के तने के अंदर बना हुआ है और यह मंदिर इतना विशाल है कि एक साथ आसानी से पांच व्यक्ति खड़े हो सकते हैं। प्राचीन समय से यहाँ नियमित पूजा-अर्चना की जाती रही है। यहाँ से निकलकर शिवना नदी अंत में जाकर चम्बल में मिल जाती है।