Breaking News

इतिहास / धर्मराजेश्वर मंदिर क्या आप विश्वास करेंगे की यह मंदिर छोटे-छोटे पत्थरों से नहीं बल्कि एक पहाड़ को काट कर बनाया गया है ?

धर्मराजेश्वर मंदिर क्या आप विश्वास करेंगे की यह मंदिर छोटे-छोटे पत्थरों से नहीं बल्कि एक पहाड़ को काट कर बनाया गया है ?
सुनील माली July 27, 2021 06:33 PM IST Views : 213

धर्मराजेश्वर मंदिर

क्या आप विश्वास करेंगे की यह मंदिर छोटे-छोटे पत्थरों से नहीं बल्कि एक पहाड़ को काट कर बनाया गया है ? 

यह मंदिर 54 मीटर लम्बी, 20 मीटर चौड़ी और 9 मीटर गहरी चट्टान को ऊपर से नीचे की ओर तराश कर निर्मित किया गया है । 

1200 साल पहले बने इस मंदिर में मुख्य देवता के रूप में भगवान विष्णु सहित एक शिवलिंग विराजमान है।

 अंतराष्ट्रीयकरण से भले ही इस मंदिर को दुनियाँ की विरासतों में प्रमुख स्थान न मिला हो लेकिन भारतीय रॉक-कट वास्तुकला का यह शानदार उदाहरण किसी आश्चर्य से कम नहीं है ।

RELATED NEWS