सकल माली समाज द्वारा धूमधाम से मनाई गई संत महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती।
नगर भानपुरा मै स्थित माली समाज द्वारा अपने आराध्य देव संत श्री महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर चल समारोह का आयोजन किया गया, नगर मै स्थित श्री चतुर्भुज माली समाज मंदिर से चल समारोह का आयोजन किया गया जो सूर्य गेट से होता हुआ पुराना बस स्टैंड से विजय स्तंभ होता हुआ नागर माता परिसर पहुंचा जहां महा आरती के पश्चात महा प्रसाद वितरण हुआ, उक्त कार्यक्रम की सफल बनाने हेतु सभी समाज जनो द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे गए, नगर के प्रमुख संगठन श्री सनातन धर्म मंडल भानपुरा द्वारा चल समारोह का स्वागत कर पुष्प वर्षा की गई साथ ही नगर परिषद पार्षदों द्वारा भी चल समारोह का स्वागत किया गया।