दुधाखेड़ी माताजी परिसर में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयुर्वेदिक विद्यालय का कैंप लगाया गया
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आज दिनांक 07/04/2022 गुरुवार को *जिला आयुष अधिकारी महोदय डॉ.नीलम कटारा*, जिला मन्दसौर के निर्देशन में शासकीय आयुष औषधालय दुधाखेड़ी फूलखेड़ा , रामनगर, भीमपुरा ,कैथूली ,आंकी एवम् अरनियाभाऊ द्वारा संयुक्त रुप से दूधाखेड़ी माताजी मंदिर परिसर मे आयुर्वेद एवं होम्योपैथी के प्रचार प्रसार के लिए एक मेगा निशुल्क रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में समस्त रोगियों का परीक्षण उपरांत निशुल्क औषधि वितरित की गई, शिविर मे कुल लाभान्वित रोगी 286
( महिला 114 व पुरुष 141 व बच्चे 31) रोगी लाभान्वित हुए तथा रोगियों को Y-BREAK APP बारे में बताया गया ,एवं वैद्य आपके द्वार योजना के अंतर्गत ayushqure app की जानकारी दी गई,एवं रोगियों को रोगानुसार योग की जानकारी दी गई, इस कार्यक्रम में आयुष विभाग से डॉ राकेश कुमार राठौर, डॉ लोकेश बिर्ले ,डॉ श्याम लाल, एवं सहकर्मी श्री गोविंद उपमन्यु , श्री राजेश जोशी , श्री महेश शर्मा ,श्री धीरज शर्मा ने अपनी सेवाएं दी ,एवं मंदिर परिसर के कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा ।